आप ने घोषित किया इसुदान गढ़वी को गुजरात में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (आप) ने इसुदान गढ़वी को शुक्रवार को गुजरात में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है

Update: 2022-11-04 17:47 GMT

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) ने इसुदान गढ़वी को शुक्रवार को गुजरात में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राज्य में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इसुदान गढ़वी को बनाया हैं।

पार्टी ने वेबसाइट, ई-मेल, मोबाइल संदेश और वॉट्सऐप के माध्यम से लोगों से सुझाव मांगे थे, हमने गुजरात के लोगों से पूछा था जिसमें हमारे पास 16 लाख 48 हजार 500 लोगों के सुझाव आए उनमें से 73 फीसदी लोगों ने इसुदान गढ़वी का नाम पहली पसंद बताया था।

श्री केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि परिवर्तन का मन बना चुकी गुजरात की जनता ने अपने नए मुख्यमंत्री का नाम चुन लिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने पर इसुदान भाई गढ़वी को बहुत-बहुत बधाई।

जनता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं, गुजरात के लोगों की हर उम्मीद पर खरा उतरना है। लोगों के साथ मिलकर एक बेहतर गुजरात का निर्माण करना है।

इस बीच, इसुदान भाई गढ़वी ने अपने ट्वीट में कहा, “ मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए में आम आदमी पार्टी, अरविन्द केजरीवाल जी और खास कर गुजरात की जनता को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं वचन देता हूं की जनता का सेवक बन सदैव लोकहित के काम करूंगा। ”

Full View

Tags:    

Similar News