चुनाव आयोग की तर्ज पर मशीन हैक करने की चुनौती देगी आम आदमी पार्टी 

चुनाव आयोग की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी डेमो मशीन से छेड़छाड़ की चुनौती पेश की और कहा कि हमारी डेमो वाली मशीन को हैक करके दिखाए;

Update: 2017-06-01 22:26 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी डेमो (नकली) मशीन से छेड़छाड़ की चुनौती पेश की और कहा कि जिन शर्तों पर चुनाव आयेाग अपनी ईवीएम से हैक करने की बात कर रहा है उन्हीं शर्तों पर कोई भी हमारी डेमो वाली मशीन को हैक करके दिखाए। 

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर ईवीएम मुद्दे को गरमाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग ने कभी भी हेकाथॉन की बात नहीं की थी, इसलिए अब आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि अपनी खराब मशीन का चैलेंज को वह भी तीन जून को आयोजित करेंगे जिसमें वह देश के सभी विशेषज्ञों और चुनाव आयोग के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करते हैं। 

उन्होंने कहा कि कोई भी विशेषज्ञ आकर उनकी उसी मशीन को ठीक उसी तरह से हैक करके दिखा दे जिस तरीके से चुनाव आयोग अपनी मशीन को हैक करने की चुनौती दे रहा है। जिस दिन चुनाव आयोग अपना ये चैलेंज आयोजित करेगा, उसी दिन पार्टी भी अपना ये चैलेंज आयोजित करेगी। 

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयोग जो ईवीएम चैलेंज कर रहा है उसमें वह सिर्फ  ईवीएम को बटन के माध्यम से या फिर किसी फोन या रेडियो तरंगों के यंत्रों से हैक करने की चुनौती दे रहा है।

आम आदमी पार्टी भी अपनी उसी मशीन को जिसे हमने विधानसभा में हैक करके दिखाया था उसे हैक करने की चुनौती दे रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी चुनौती देती है कि उनकी उस मशीन को ठीक उसी तर्ज पर हैक करना होगा जिस तरीके से चुनाव आयोग अपनी मशीन को हैक करने की बात कह रहा है यानि सिर्फ बटन दबाकर या फिर किसी फोन या रेडियो तरंग के किसी यंत्र की मदद से हैक कर सकता है।

हम इस चुनौती के लिए चुनाव आयोग के विशेषज्ञों के साथ भारत इलैक्ट्रोनिक्स के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करेंगे। 
 

Tags:    

Similar News