आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए तैयार : केजरीवाल

निर्वाचन आयोग की ओर से पांच राज्यों में चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि वो इन चुनावों के लिए तैयार है;

Update: 2022-01-08 23:18 GMT

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग की ओर से पांच राज्यों में चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि वो इन चुनावों के लिए तैयार है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आम आदमी पार्टी तैयार है।

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, आज पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लोग केजरीवाल की राजनीति और उनके कामकाज से बहुत प्रभावित हैं। इन चारों राज्यों में दिल्ली की तरह काम करने वाली सरकार बनेंगी और धोखा देने वाली सरकार हट जाएंगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने बीजेपी को बुरी तरह हराया लेकिन एक गलती हो गई कि लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया, ये सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है बीजेपी की सरकार बनाना है। ये गोवा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में भी जनता देख चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब और गोवा में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पंजाब और उत्तराखंड में आप जोर-शोर से चुनावी तैयारी में जुटी है। चुनाव आयोग के ऐलान से पहले ही आप ने वर्चुअल कैंपेन करना शुरू कर दिया है। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में आप ने कुछ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है।

गौरतलब है कि शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में सात चरणों में मतदान कराने के ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे। जबकि मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को वोटिंग होगी। इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी।

Full View

Tags:    

Similar News