नोएडा में चाकू गोदकर युवक की हत्या, शराब के नशे में आरोपी ने किए कई वार, आरोपी गिरफ्तार

बरौला गांव में चाकू गोदकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या उसके साथी ने शराब के नशे में की;

Update: 2025-06-03 10:26 GMT

नोएडा। बरौला गांव में चाकू गोदकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या उसके साथी ने शराब के नशे में की। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। वहीं परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया गया दोनों युवक अक्सर साथ में बैठकर शराब व ताश खेलते थे। मृतक युवक की पहचान  कपिल उर्फ कपिला पुत्र ओमप्रकाश निवासी जेजे कालोनी सेक्टर-49 हुई है। पुलिस ने शव को मोरचरी में रखवा दिया है। साथ गांव में घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है। 

एडसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र और कपिल दोनों दोस्त थे। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ बैठकर शराब पीते थे। सोमवार रात को भी दोनों शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आपस में झगड़ा हुआ। इसके बाद जितेंद्र ने अपने पास रखे चाकू से कपिल पर कई वार किए। पेट और सीने में वार करने से कपिल गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर ही कपिल की मौत हो गई। 

जितेंद्र घबरा गया और वहां से भाग कर अपने घर में छिप गया। इस दौरान महिलाओं ने उसका पीछा किया। आरोपी ने अपने कमरे में बंद कर लिया। पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर थाना सेक्टर-49 पुलिस पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News