नरसिंहपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-30 15:52 GMT
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना मुंगवानी के ग्राम बचई में कल रात कृष्णकांत पटेल ने राजेश रैकवार को चाकू मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। आरोपी के साथी रवि शर्मा को ग्रामिणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।