लखनऊ में मामूली बात पर एक युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में दबंग ने मामूली बात पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2019-09-06 10:09 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में दबंग ने मामूली बात पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात पुराने लखनऊ के अमीनाबाद इलाके में मौलवीगंज के खटिकाना मोहल्ला निवासी अशोक कुमार का बेटा विपिन सोनकर दुकान बंद करने के बाद अपने मित्रों के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान बताशे वाली गली निवासी जितेन्द्र शुक्ला उर्फ लालू वहां आ धमका। किसी बात को लेकर विपिन और लालू के बीच कहासुनी हो गई । बात बढ़ने पर लालू ने तमंचे से उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने घटनास्थल और अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह काबू किया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी जितेन्द्र शुक्ला उर्फ लालू को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया।

प्रवक्ता के अनुसार 26 वर्षीय विपिन सोनकर अमीनाबाद इलाके में मारवाड़ी वाली गली में एक सर्राफ की दुकान में कारीगर था। सुनार की दुकान पर काम करने के बाद विपिन अपने भाइयों के साथ पूड़ी-सब्जी की दुकान पर भी बैठता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Full View

Tags:    

Similar News