जमीनी विवाद में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या
मध्यप्रदेश में सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के चोरहटा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने चचेरे भाई की हत्या कर दी;
सतना। मध्यप्रदेश में सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के चोरहटा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने चचेरे भाई की हत्या कर दी। मृतक का शव आज एक कुंये से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि चोरहटा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 16 अगस्त को आरोपी तेजबली प्रजापति (19) ने अपने साले धनीलाल प्रजपति के साथ मिलकर चचेरे भाई विकास प्रजापति (13) का अपहरण कर लिया और उसके हाथ पैर बांध कर कुंये में फेंक दिया।
आरोपी ने 17 अगस्त को विकास के पिता अमित प्रजापति को फोन कर अपहरण की जानकारी देते हुये 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी। विकास का शव नादन थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के एक कुंए से बरामद कर लिया गया है।
इस मामले में आरोपी तेजबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि सह आरोपी धनीराम की तलाश की जा रही है।