बोलेरो की चपेट में आकर युवक की मौत
बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नारायण पुल के निकट आज बोलेरो की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-23 12:15 GMT
जमुई । बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नारायण पुल के निकट आज बोलेरो की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मांगोबंदर गांव निवासी विनोद राम का पुत्र गुलशन कुमार (26) मोटरसाकिल से जमुई से घर लौट रहा था तभी नरियाना पुल के निकट बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गुलशन गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को इलाज के लिये पटना ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।शव पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।