सारण में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2021-05-03 23:51 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी कृष्णा मिश्र का 30 वर्षीय पुत्र रणजीत मिश्र, कार से पुछरी बाजार में लेथ मशीन पर काम कराने जा रहा था। इस दौरान बनियापुर- मलमलिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 331 पर कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में रणजीत मिश्र और स्कूटी सवार पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को जलालपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने रणजीत मिश्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News