प्रज्ञान में सक्रिय अधिगम प्रविधि विषय पर कार्यशाला आयोजित

कस्बा स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में सोमवार को सक्रिय अधिगम प्रविधि विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया;

Update: 2023-03-21 04:21 GMT

जेवर। कस्बा स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में सोमवार को सक्रिय अधिगम प्रविधि विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा सभी विषयों में शिक्षण के तरीकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समझाया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन दीपाली सिंह ने सक्रिय अधिगम की विधियों को अनेक क्रियाकलापों के माध्यम से समझाते हुए गणित विषय के स्थानीय मान, उच्चतम संख्या ज्ञान व सभी विषयों में शिक्षण के विभिन्न तरीकों को माइंड मैप, फ्रायर माॅडल, फोर काॅर्नर्स, बायो, कविता आदि को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समझाया।

विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को अपनी शिक्षण प्रणाली में सक्रिय अधिगम प्रविधि को जोड़कर छात्र- छात्राओं के अध्ययन स्तर को सुधारने केलिए प्रेरित किया।

Full View

Tags:    

Similar News