सड़क हादसे में एक महिला की मौत

गुजरात में वडोदरा शहर के मकरपुरा क्षेत्र में आज एक मिनी बस के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी तथा 15 अन्य लोग घायल हो गये;

Update: 2017-09-14 16:59 GMT

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के मकरपुरा क्षेत्र में आज एक मिनी बस के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी तथा 15 अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि सुबह मंजुसर से भरूच के जोडेश्वर की ओर जा रही बस अचानक बेकाबू हो कर तरसाली पुल पर पलट गयी।

हादसे में बस सवार मंजुसर निवासी अनवरभाई वाघेला की पत्नी राजुबेन (45) पुल से नीचे गिर गयीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना में बस सवार अन्य 12 महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गये।

सभी यात्री जोडेश्वर दरगाह पर मेले में जा रहे थे। अचानक पलटी बस से पीछे आ रहा ऑटो रिक्शा टकरा गया जिसमें रिक्शा सवार और दो लोग घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News