ठगी के मामले में महाराष्ट्र का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने लडकियों से शादी करने तथा उन्हे हावर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले महाराष्ट्र के एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार;
उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने लडकियों से शादी करने तथा उन्हे हावर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले महाराष्ट्र का एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी सहित लाखो रुपए सामान बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक पीडिता की शिकायत पर महाराष्ट्र के बीड जिला निवासी अभिजीत मदने को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने जीवन साथी डॅाट काम के माध्यम से लडकियो से शादी करने तथा उन्हे हावर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश कराने एवं पढाई के नाम पर अपनी जाल में फंसाकर उनके साथ धोखाधडी की थी। मामले की जांच के दौरान पुणे पुलिस की मदद से आरोपी अभिजीत को एक होटल से गिरफतार किया गया।
पुलिस ने उसके कब्जे से धोखाधडी कर खरीदे गये लेपटॉप, आई फोन, स्मार्ट फोन, मंहगी घडी, सोने के जेवर, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड और कई मोबाईल फोन तथा सिम बरामद की है।
बताया गया है कि आरोपी हिन्दी अंग्रेजी, मराठी भोजपुरी, चाईनीज भाषा में लडकियो से बातचीत कर प्रभावित कर लाखो रुपए की ठगी करता था। इसके खिलाफ महाराष्ट्र के पूणे एवं औरंगाबाद में धोखाधडी के प्रकरण विचाराधीन है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।