एक तिरंगा और एक संविधान के अंदर कार्य करते हैं, यह इस देश की खूबी है : प्रणव मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ..कड़े संघर्ष और बड़े त्याग.. से मिली आजादी के बाद देश को एकजुट रखने की जरूरत पर बल देते हुए आह्वान किया विविधता में एकता भारत की बड़ी विशेषता है;
पटना| राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ..कड़े संघर्ष और बड़े त्याग.. से मिली आजादी के बाद देश को एकजुट रखने की जरूरत पर बल देते हुए आह्वान किया विविधता में एकता भारत की बड़ी विशेषता है और इसे हर हाल में बरकरार रखना चाहिए।
श्री मुखर्जी ने चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर यहां श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में लोग अपने दैनिक कार्यों के लिये करीब दो सौ भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं और यहां सात प्रमुख धर्म है, बावजूद इसके लोग एक पहचान .. मैं भारतीय हूं .. , एक तिरंगा और एक संविधान के अंदर कार्य करते हैं। यह इस देश की खूबी है ।
भारत की इस विविधिता में एकता की सराहना होनी चाहिए और इसे हर हाल में बरकरार रखना चाहिए । राष्ट्रपति ने आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी और बिहार के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि चम्पारण आजादी की लड़ाई का प्रयोगशाला बना जहां से ..सत्याग्रह.. को पहचान मिली । उन्होंने कहा कि अफ्रीका से वकालत कर लौटे मोहनदास करमचंद गांधी का महात्मा गांधी में परिर्वतन बिहार के चम्पारण में ही हुआ था ।