मध्यप्रदेश के डाक्टरों का दल बीमार बाघिन को बचाने जुटा

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व में घायल और बीमार बाघिन को ठीक करने में कई पशु चिकित्सक जी जान से लगे हुए है;

Update: 2019-08-02 18:45 GMT

उमरिया । मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व में घायल और बीमार बाघिन को ठीक करने में कई पशु चिकित्सक जी जान से लगे हुए है।

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डाक्टर ए.के .जोशी ने बताया कि 17 वर्षिय बाघिन टी 23 को धमोखर परिक्षेत्र के दुब्बार बीट से 26 मार्च को घायल होने के कारण रेस्क्यू करके ताला परिक्षेत्र स्थित बठान इंक्लोजर में रखा गया। डाक्टरों के दल द्वारा बाघिन के जीवन को बचाने सर्वोत्तम उपचार दिया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News