झारखंड में वाहन की चपेट में आकर सेना के एक जवान की मौत
झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडिंडा गांव के समीप देर रात अग्यात वाहन की चपेट में आकर सेना के एक जवान की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 16:14 GMT
दुमका। झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडिंडा गांव के समीप देर रात अग्यात वाहन की चपेट में आकर सेना के एक जवान की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अरूणाचल प्रदेश में सेना में पदस्थापित जवान रविनाथ सोरेन छुट्टी लेकर झारखंड स्थित अपने घर आया हुआ था। रविनाथ देर रात मोटरसाईकिल से रानीडिंडा की ओर जा रहा था तभी अग्यात वाहन की चपेट में आ गया।
हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बतया कि मृतक जवान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गुजीसिमल गांव का रहने वाला था।