मथुरा से एक तस्कर गिरफ्तार, 23 लाख की शराब बरामद
उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने शेरगढ़ क्षेत्र से रविवार को ट्रक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 23 लाख रुपये आंकी गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-17 01:12 GMT
मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने शेरगढ़ क्षेत्र से रविवार को ट्रक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 23 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेरगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पटेल चौक के पास ट्रक सवार शराब तस्कर विजय को गिरफ्तार किया । उसके ट्रक से 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रोहडी जिला रेवाड़ी हरियाणा का रहने वाला है। पूछताछ पर गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि पंजाब से सस्ते दामो में खरीदकर उत्तर प्रदेश और बिहार में बेच देते है। पकड़े गये तस्कर को जेल भेज दिया गया है।