चार बदमाश समेत एक शार्प शूटर गिरफ्तार
विगत दिनों पहले हुए वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी पर जानलेवा हमला होने से जिन्दगी और मौत से जूझ रहे पत्रकार के हमलावर को आखिरकार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ ही लिया;
गाजियाबाद। विगत दिनों पहले हुए वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी पर जानलेवा हमला होने से जिन्दगी और मौत से जूझ रहे पत्रकार के हमलावर को आखिरकार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ ही लिया। आपको बता दे कि कविनगर थाना क्षेत्र के रजापुर गांव में आठ अप्रैल की रात को कुछ शार्प शूटरों ने पत्रकार अनुज चौधरी पर कातिलाना हमला करके फरार हो गए थे जिस पर अनुज चौधरी को तीन गोली लगी थी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका निजी अस्पताल में अब भी इलाज चल रहा है।
जेल में रची थी पत्रकार की हत्या की साजिश
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि शेखर द्वारा अनुज चौधरी की हत्या की साजिश डासना जेल में रची गई थी जोकि पहले से ही जेल में बन्द है उसने रोहित यादव नाम के शार्प शूटर को पत्रकार अनुज चौधरी की हत्या करने के लिए हायर किया था जोकि एक हत्या के आरोप में 2015 से जेल में बन्द था जोकि दो साल बाद जमानत पर आया था तो रोहित यादव की शेखर से दोबारा मुलाकात कचहरी में तारीख पर आया जब हुई तब शेखर ने रोहित यादव जोकि शार्प शूटर है उसका मोबाइल नम्बर टुंडा और विशाल को दे दिया।
उसके बाद रोहित यादव से बात करके उसको अनुज चौधरी की हत्या की सुपारी के लिए पांच लाख रुपए दिए बाकी के दो लाख रुपए काम होने के बाद देने तय हुए। विशाल ने रोहित को दो मैगजीन, .32 एमएम की पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस दिए पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि यह पिस्टल मैंने मेरठ में एक सचिन नाम के बदमाश से 26,000 रुपए में खरीदी थी। जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही हैं।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था पत्रकार पर हमले का शार्प शूटर
आपको बता दें कि चार आरोपियों की गिरफ्तारी सोमवार दोपहर में की गई, जिनकी निशानदेही पर सोमवार देर रात को सिहानी थाना क्षेत्र के अटौर नगला गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, जिन्होंने ने पुलिस पर जवाबी फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में शार्प शूटर रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है जो गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ में एसओ सिहानी गेट को भी हाथ में गोली लगी है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि आठ अप्रैल को थाना कविनगर के रजापुर गांव में पत्रकार अनुज कुमार जानलेवा हमला हुआ था।
पुलिस ने सोमवार दोपहर को मुख्य आरोपी शेखर चौधरी बेटे विशाल, मामा के बेटे योगेंद्र टुंडा के अलावा बॉबी और विकास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मालूम हुआ कि अनुज की हत्या के लोनी क्षेत्र निवासी रोहित यादव और उसके दोस्त को सात लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। रोहित मूल रूप से कासगंज का रहने वाला है। वारदात के बाद पांच टीमें बनाकर पुलिस ने रोहित और उसके साथी की तलाश में दबिश दी।
इस दौरान दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग लिए। पुलिस की टीमों ने पीछा कर अटौर गांव के पास दोनों को घेर लिया। इस दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पैर में गोली लगने से रोहित यादव जख्मी हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं।
पुरानी रंजिश के चलते पत्रकार पर हुआ था जानलेवा हमला
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पत्रकार अनुज चौधरी से हमारी बहुत पुरानी रंजिश चल रही है जिसमे आरोपियों ने बताया कि जेल में बंद शेखर पुत्र जीत सिंह की कई वर्षों से अनुज चौधरी के परिवार के साथ आपसी रंजिश चल रही है ओर यह रंजिश जब ज्यादा बढ़ गई जब अनुज चौधरी की पत्नी बसपा से निगम पार्षद का चुनाव जीत गई तो हमसे यह नहीं देखा गया तो इस वजह से शेखर ने अनुज चोधरीं को हत्या करने की साजिश रची और पत्रकार अनुज की हत्या करने की ठान ली ।
पुलिस ने बरामद आरोपियों से किया हथियारों का जखीरा
पुलिस ने पकड़े गए पांचो बदमाशों से हथियारो का जखीरा बरामद किया जिसमें अनुज चौधरी से लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर, तीन ज़िंदा कारतूस,एक तमंचा 315 बोर, दो ज़िन्दा कारतूस,एक देसी पिस्टल, चार ज़िन्दा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर मय दो ज़िन्दा कारतूस, एक तमंचा, दो कारतूस, एक देसी पिस्टल चार मय खोखा ओर चार ज़िन्दा कारतूस इसी से शार्प शूटर ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया था ओर घटना में प्रयुक्त चोरी की पल्सर बाइक बरामद की है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।