पाकिस्तान में एक सड़क दुर्घटना, 18 लोगों की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आज एक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए;

Update: 2018-07-16 11:36 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आज एक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए। 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, ये लोग हैदराबाद के रहने वाले थे और सकरंद से लौट रहे थे। 

रास्ते में चालक ने टायर बदलने के लिए बस रोकी कि तभी वहां से गुजर रहे ट्रेलर (माल ढुलाई करने वाला बड़ा वाहन) ने खड़े वाहन को रौंद दिया। 

राहत टीमों के अनुसार, 30 घायलों में से छह की हालत गंभीर है। 

मलबा हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। राहतकर्मियों ने आशंका जताई है कि मलबे के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है। 

Full View

Tags:    

Similar News