ओडिशा में कोरोना के एक दिन में रिकार्ड 577 मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में कोराेना संक्रमण के रिकार्ड 577 मामले सामने आये और चार संक्रमितों की मौत हो गयी।;

Update: 2020-07-09 16:24 GMT

भुवनेश्वर । ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में कोराेना संक्रमण के रिकार्ड 577 मामले सामने आये और चार संक्रमितों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 11,201 हो गया और मृतकों की संख्या 52 हो गयी है। उन्होंने बताया कि 577 नये मामलों में 416 क्वारंटीन केंद्रों से हैं जबकि शेष 161 स्थानीय संपर्कों के मामले हैं।

इसी अवधि में 303 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। इन्हें मिलाकर अब तक 7006 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तथा राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 4128 है।
 

Full View

Tags:    

Similar News