गोड्डा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
झारखंड के गोड्डा जिले में महागामा थाना क्षेत्र के बिजली कार्यालय के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-133 पर आज अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 01:51 GMT
गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में महागामा थाना क्षेत्र के बिजली कार्यालय के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-133 पर आज अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महागामा बाजार से लौटने के क्रम में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। स्थानीय लोगों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हाहाजोर गांव निवासी चामू लोहार (46) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।