मुठभेड़ में ढेर सभी आतंकी विदेशी: एस पी पाणि
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एस पी पाणि ने कुपवाड़ा जिले में हलमतपोरा के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ को काफी मुश्किल करार दिया;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एस पी पाणि ने कुपवाड़ा जिले में हलमतपोरा के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ को काफी मुश्किल करार देते हुए बताया कि मुठभेड़ में मारे गये सभी आतंकवादी विदेशी हैं।
पाणि ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी लश्कर ए तैयबा से संबद्ध थे।
उन्होंने कहा, “ यह काफी मुश्किल अभियान था क्योंकि यह जंगल के काफी बड़े इलाके में चलाया गया था। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को विशेष एहतियात बरतनी पड़ी। ”
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं हथियार बरामद किए गये हैं।
मुठभेड़ में मारे गये सभी आतंकवादी विदेशी नागरिक हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मारे गये आतंकवादी लश्कर से संबद्ध थे। जंगल और उसके आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी जारी है।
यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादी नियंत्रण रेखा के उस पार से आये थे, श्री पाणि ने कहा कि सुरक्षा बल इसकी जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार और बुधवार को हुई इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये और दो पुलिसकर्मी तथा तीन सैनिक शहीद हो गये।