गाजियाबाद में लूटपाट का गिरोह हुआ सक्रिय

पता पूछने के बहाने साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में शुक्रवार रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक डीजे संचालक को तमंचा दिखाकर अंगूठी, चेन व मोबाइल लूट लिया;

Update: 2017-12-31 17:19 GMT

गाजियाबाद। पता पूछने के बहाने साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में शुक्रवार रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक डीजे संचालक को तमंचा दिखाकर अंगूठी, चेन व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित घर से बाजार में खरीदारी करने जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने साहिबाबाद थाने में मामले की शिकायत दी है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में नरेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनका पार्टियों में डीजे का काम है। नरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात वह घर से मोटरसाइकिल लेकर घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए जा रहे थे। घर के बाहर ही मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पास आकर रुके। युवकों ने राजेंद्र नगर जाने का पता पूछा। रास्ता बताने के दौरान एक युवक ने उनके ऊपर तमंचा तान दिया और उनके साथ चलने को कहा। फिर दोनों बदमाश उन्हें थोड़ी दूरी पर सुनसान रास्ते पर लेकर गए और उनसे सोने की अंगूठी, चेन और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। नरेंद्र घर पहुंचे और परिनजों को बताया। फिर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की, मगर बदमाशों का सुराग नहीं मिला। 
 

अगवा करने की थी योजना 
नरेंद्र ने बताया कि लूट से पहले बदमाश उन्हें अगवा करने के लिए बातचीत कर रहे थे। फिर अचानक अगवा करने की योजना रद्द कर दी और लूटपाट कर छोड़ दिया। उनका कहना था कि मोटरसाइकिल से अगवा करना आसान नहीं था। इसीलिए बदमाशों ने अगवा की योजना रदद कर दी होगी। पीड़ित ने बताया कि दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। भाषा से दोनों दिल्ली-एनसीआर के लग रहे थे।


 उनका कहना है कि पास से उन्होंने हेलमेट के शीशे से दोनों का चेहरा देखा था, अगर दोनों सामने आए तो उन्हें पहचान सकते हैं। 
-पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुरुवार को महिला से हुई थी लूट 

साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में गुरुवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने शालीमार गार्डन निवासी सीमा से पर्स, मोबाइल व चेन लूटी थी। सीमा स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को ई-रिक्शा से लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान दीप ज्ञान स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। 


 

Tags:    

Similar News