श्रीनगर झील में 2 हाउसबोटों में लगी आग
जम्मू एवं कश्मीर में यहां निगीन झील में आज सुबह दो हाउसबोटों में आग लग गई, जिससे वे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी
By : एजेंसी
Update: 2019-06-17 10:54 GMT
श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर में यहां निगीन झील में आज सुबह दो हाउसबोटों में आग लग गई, जिससे वे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि यह दुर्घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है।
हाउसबोट झेलम नदी के किनारे स्थित श्रीनगर शहर में डल झील तथा निगीन झील में नावों पर बने लकड़ी के घर हैं। सभी आधुनिक और आलीशान सुविधाओं से लैस कुछ हाउसबोटों का किराया पांच-सितारा होटलों के बराबर है।
राज्य के डोगरा महाराजाओं द्वारा स्थाई आवास कानून पारित करने के बाद कश्मीर आने वाले ब्रिटिश अतिथियों तथा कश्मीर के अधिकारियों के अचल संपत्तियों का स्वामित्व पाने में असमर्थता के बाद उन्होंने हाउसबोट बनाने की परंपरा शुरू की।