बीजिंग एयरपोर्ट पर खड़े विमान में लगी आग
चीन की राजधानी बीजिंग में आज उड़ान भरने के इंतजार में हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान में आग लग गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-27 19:01 GMT
मॉस्को । चीन की राजधानी बीजिंग में आज उड़ान भरने के इंतजार में हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान में आग लग गयी। इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
बीजिंग हवाई अड्डा प्रशासन ने बयान जारी करके बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब चार बजे हवाई अड्डे पर खड़े विमान के कार्गो कम्पार्टमेंट से धुंआ निकलते हुए देखा गया जिसके बाद तत्काल आवश्यक कदम उठाये गये।
उसने कहा,“जब विमान में आग लगी उस वक्त विमान के अंदर यात्री मौजूद नहीं थे। आग पर काबू पाने के लिए तत्काल कदम उठा लिए गए।”
हवाई अड्डे की बेवसाइट पर डाले गये वीडियो में आग विमान की छत पर पहुंच गयी थी और विमान को आग से काफी नुकसान पहुंचा था। मौके पर कई दमकल भी देखे गये। विमान संभवत: सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाला था।