महोबा में बिजली गिरने से एक किसान की मौत

 उत्तर प्रदेश में महोबा के अजनर क्षेत्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने से एक किसान की मृत्यु हो गई।;

Update: 2018-04-29 11:14 GMT

महोबा।  उत्तर प्रदेश में महोबा के अजनर क्षेत्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने से एक किसान की मृत्यु हो गई। पुलिस सू्त्रों ने आज यहां बताया कि भगारी गांव निवासी 60 वर्षीय किसान हीरा लाल कुशवाहा कल शाम खेत में काम कर रहा था। एकाएक मौसम खराब होने पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।

इस दौरान वह अपनी झोपड़ी के बाहर खुले में फैले अनाज को समेट रहा था। तभी पास में स्थित पेड़ पर बिजली गिरी। जिससे वह भी उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया अौर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूत्रों ने बताया कि किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उप जिलाधिकारी राम हर्ष मौर्य ने इलाके के लेखपाल को मौके पर भेजकर घटना की रिपोर्ट तलब की है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए गये हैं।

Tags:    

Similar News