ओडिशा में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार लोगों की मौत
ओडिशा में भुवनेश्वर के चन्द्रशेखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाल्को चौराहे के पास बुधवार देर रात दो कारों की भिड़ंत में एक महिला सहित एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी;
भुवनेश्वर । ओडिशा में भुवनेश्वर के चन्द्रशेखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाल्को चौराहे के पास बुधवार देर रात दो कारों की भिड़ंत में एक महिला सहित एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार में सवार छह लोग बालेश्वर से भुवनेश्वर की ओर आ रहे थे और विपरीत दिशा से आ रही कार से उनके वाहन की जबर्दस्त टक्कर हो गयी।
पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जिनमें से चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी।