जबलपुर जिले में बस पलटने से एक दर्जन यात्री घायल
मध्यप्रदेश के जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र में आज एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार बारह यात्री घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-13 17:54 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र में आज एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार बारह यात्री घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक जबलपुर से कटनी जा रही बस गोसलपुर क्षेत्र के एक ढाबे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार बारह यात्री घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पुलिस के डायल 100 वाहन की मदद से घायल को सिहोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।