जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार, 1.10 लाख नगद जप्त
राजधानी के राजेन्द्रनगर इलाके में पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर दो स्थानों पर छापा मारकर 1 दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है
रायपुर। राजधानी के राजेन्द्रनगर इलाके में पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर दो स्थानों पर छापा मारकर 1 दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 10340 रूपए और ताश की 52 पत्ती बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्रनगर थाना पुलिस ने 31 मई को शाम 5 बजे के करीब रायपुर अलौकिधाम के पास रूपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर 6 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी 41140 रूपए और ताश की 52 पत्ती बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम सुनील कुमार पिता हरिशंकर पिरदा तेलीबांधा, सचिन सराफ पिता अशोक सराफ समता कोलानी रायपुर, गोविन्द भारद्वाज पिता रामकुमार भारद्वाज जोरा पिरदा तेलीबांधा,राजकुमार पौड पिता माकरन मातानगर फाफाडीह गंजए गोविन्दपुरी पिता जगमोहनपुरी सांकरा दुर्गए धनंजय सिंह पिता विजय देवसिंह डीडीनगर रायपुर बताया है। इसी तरह आदिनाथ सिविलाइजेशन के पास जुआ खेलते पाए जाने पर 6 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ उनके पास से 70200 रूपए जब्त किए।। पकड़े गए जुआरियों के नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम तरनजीत सिंह पिता कुलदीप सिंह जेल रोड फाफाडीह विनय जैन पिता हरब जैन पचपेड़ी नाका टिकरापारा रायपुर धवन कुमार पिता देवेश कुमार अमलीडीह राजेन्द्र नगर होरीलाल पिता आनंद राज गली नंबर 6 तेलीबांधाए तरुण नानवानी पिता रमेश नानवानी व्हीआईपी सीटी सड्डू पंडरी सिद्धार्थ मालवीर पिता स्व कैलाश मालवीर शान्तिनगर दुर्ग बताया। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर सभी को जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया है।