मरीजों को दवाओं की जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगे

 जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाओं की जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगा दिए गए हैं;

Update: 2017-09-05 15:47 GMT

गाजियाबाद।  जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाओं की जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगा दिए गए हैं। इस बोर्ड पर अस्पताल में उपलब्ध और स्टॉक से खत्म हो चुकीं दवाओं की जानकारी मिलेगी। मरीज और उनके तीमारदार बोर्ड पर सभी दवाओं की कीमतें भी देख सकेंगे। ऐसे में अब निजी मेडिकल स्टोर गरीब मरीजों से दवाओं की मनमानी कीमत नहीं वसूल सकेंगे। ऐसा करने पर मरीज उनके खिलाफ सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकेंगे। मरीजों की शिकायत पर ऐसे निजी मेडिकल स्टोर पर कड़ी कार्रवाई होगी। एमएमजी अस्पताल में दवा डिस्प्ले बोर्ड को सीएमएस कार्यालय के बाहर लगाया गया है।

वहीं संयुक्त जिला अस्पताल में इसे ओपीडी के बाहर लगाया गया है। जिला महिला अस्पताल में इसे शुक्रवार को लगा दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में दवा डिस्प्ले बोर्ड लगाने का आदेश दिया था। उसी के तहत जिले के सरकारी अस्पतालों में इस बोर्ड को लगाया गया है। निजी मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई होगी सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाने वाले ज्यादातर मरीज गरीब और कम पढ़े-लिखे होते हैं। 

अस्पताल में जो दवाएं उपलब्ध नहीं होतीं, उन्हें निजी मेडिकल स्टोर से खरीदने के लिए कहा जाता है। ऐसे में निजी मेडिकल स्टोर इन मरीजों से दवा की मनमानी कीमत वसूल लेते हैं। जानकारी का अभाव होने के कारण गरीब मरीजों को मजबूरी में उन्हें रुपये देने पड़ते हैं। अब इनकी मनमानी नहीं चलेगी। अब मरीज निजी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से पहले अस्पताल के चिकित्सक की ओर से पर्चे पर लिखी दवा को उसके नाम व कीमत के साथ डिस्प्ले से देखकर जानकारी ले सकेंगे। अस्पताल प्रबंधन नहीं छुपा पाएगा दवा का स्टॉक अक्सर अस्पताल प्रबंधन पर गलत तरीके से दवा खरीदने-बेचने और दवाओं को फेंकने का आरोप लगता रहता है।

इस डिस्प्ले के लगने से अस्पताल प्रबंधन दवाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को नहीं छिपा पाएगा। इस बोर्ड पर उन्हें अस्पताल में उपलब्ध और खत्म हो चुकी सभी दवाओं की जानकारी प्रदर्शित करनी होगी। यही नहीं इस बोर्ड पर दवाओं की मात्रा भी प्रदर्शित की जाएगी। इस बोर्ड से मरीजों को बड़ा फायदा होगा। उन्हें अस्पताल में उपलब्ध दवाओं और उनकी कीमतों की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इससे निजी मेडिकल स्टोर मनमानी नहीं कर सकेंगे। यह डिस्प्ले सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चालू रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News