बिहार में ट्रकों के बीच टक्कर, चालकों की मौत

बिहार में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में आज दो ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो चालकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।;

Update: 2018-01-27 11:28 GMT

गया।  बिहार में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में आज दो ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो चालकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के सहिया गांव के समीप तड़के करीब साढ़े चार बजे कोहरे के कारण दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना के कारण गया-राजगीर मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटा दिया गया है। 

Tags:    

Similar News