बिहार में ट्रैक्टर-ट्रक के बीच टक्कर, बच्चे की मौत

बिहार में गोपालगंज जिले के बरौली थाना के मिर्जापुर गांव के निकट आज ट्रैक्टर और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गयी तथा 19 बच्चे घायल हो गये;

Update: 2017-11-20 10:56 GMT

गोपालगंज।  बिहार में गोपालगंज जिले के बरौली थाना के मिर्जापुर गांव के निकट आज ट्रैक्टर और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गयी तथा 19 बच्चे घायल हो गये ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के बतरवे गांव के कुछ बच्चे ट्रैक्टर से गंडक नदी के डुमरिया घाट जा रहे थे तभी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर मिर्जापुर गांव के निकट ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में संजीत कुमार (06) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 19 बच्चे घायल हो गये। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से चार लोगों को बेहतर इलाज के लिये गोपालगंज सदर अस्पताल जबकि अन्य को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News