स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, एक की मौत
बिहार के शिवहर जिले में तरियानी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर चौक के निकट आज स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-25 16:06 GMT
शिवहर। बिहार के शिवहर जिले में तरियानी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर चौक के निकट आज स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक सवार मुजफ्फरपुर से शिवहर जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान शिवहर थाना क्षेत्र के बसाहिया राम गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया है।