पराली में आग लगाने पर चार पर मामला दर्ज

 जींद जिले के कुरड़ गांव में भंडारण की गई पराली के ढेर में आग लगाने पर सफीदों थाना पुलिस ने एक युवक को नामजद कर तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया;

Update: 2019-12-08 17:11 GMT

जींद। जींद जिले के कुरड़ गांव में भंडारण की गई पराली के ढेर में आग लगाने पर सफीदों थाना पुलिस ने एक युवक को नामजद कर तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बलजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव के निकट ही लगभग 200 एकड़ की पराली का भंडारण किया हुआ है। शनिवार शाम को गांव के ही नरेंद्र उर्फ नीटू व उसके साथियों ने जानबूझकर उसकी पराली में आग लगा दी। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई ओर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक भंडारण की गई लगभग 200 एकड़ की पराली जलकर राख हो गई।

उसने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपितों ने उसे जातिसूचक गालियां भी दी। सफीदों थाना पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर नरेंद्र उर्फ नीटू को नामजद कर तीन अन्य के खिलाफ आगजनी, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News