दो बसों की रेस में एक बस पलटी, 25 यात्री घायल
मध्यप्रदेश के भिंड में आज दो बसों की रेस में एक बस के पलट जाने से 25 से अधिक यात्री घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में आज दो बसों की रेस में एक बस के पलट जाने से 25 से अधिक यात्री घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस पलटने से भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर जाम लग गया, बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बस रास्ते से हटाई और ट्रैफिक चालू कराया। बताया गया है कि राजस्थान के जयपुर से उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ जा रही लग्जरी स्लीपर बस का ड्राइवर एक अन्य बस के साथ रेस लगा रहा था। ये ड्राइवर अपनी बस को आगे निकालना चाहता, वहीं दूसरी बस का ड्राइवर इस गाड़ी को आगे नहीं निकलने दे रहा था। इसी दौरान एक बस पलट गई।
घटना भिण्ड जिले के नेशनल हाईवे 92 पर बरोही थाना क्षेत्र के पिढोरा गांव के पास हुई। हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर भिण्ड के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) संतोष तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने जहां घायलों को अस्पताल रवाना किया। वहीं क्रेन की सहायता से बस को मुख्य सड़क से हटाकर ट्रैफिक जाम खुलवाया। जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।