बिहार में कोरोना के 98,370 मरीज, अब तक 500 मौतें

बिहार में शुक्रवार को 3,911 नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98,370 तक पहुंच गई

Update: 2020-08-15 04:18 GMT

पटना। बिहार में शुक्रवार को 3,911 नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98,370 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 16 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में वायरस से अब तक 500 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,911 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 98,370 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2,800 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 65,307 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 66़ 39 प्रतिशत है।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 32,562 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,21,320 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 14,98,752 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 500 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शुक्रवार को 484 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 285, बेगूसराय में 146, दरभंगा में 113, पूर्वी चंपाराण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113, कटिहार में 257, मधुबनी में 148, मुजफ्फरपुर में 133, नालंदा में 107, पूर्णिया में 133, सहरसा व सारण में 106-106 तथा सीतामढ़ी में 199 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News