नोएडा में नियम उल्लंघन पर 973 वाहनों का चालान कटा, 62 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है;
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। शनिवार को यातायात पुलिस ने किसान चौक, सूरजपुर तिराहा, परी चौक, बॉटेनिकल गार्डेन, डीएनडी और जीआईपी मॉल के आस-पास ड्रोन से निगरानी की। दूसरी ओर, कोरोना वायरस के संबंध में लागू नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। इसके अंतर्गत जिले में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत कुल 18 अभियोग दर्ज किए गए व 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक राजेश एस. ने बताया, "लॉकडाउन के दौरान शहर की सड़कों पर यातायात की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। जिले में पुलिस द्वारा तंग गलियों और प्रमुख चौराहों पर मुस्तैदी से निगरानी की जा रही है और लोगों को घर में रहने व कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।"
जिले में शनिवार को 1950 वाहनों को चेक किया गया। इनमें से 973 वाहनों का चालान और चार वाहनों को सीज किया गया है। जिले में प्रतिबंध के चलते 200 चेकिंग पॉइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।