जौनपुर में 948 पेटी अवैध शराब साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सिंगरामऊ क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी विगाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 948 पेटी अवैध देशी शराब की बरामद की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-17 00:45 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सिंगरामऊ क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी विगाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 948 पेटी अवैध देशी शराब की बरामद की है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना के आधार सिंगरामऊ पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुशहार रोड पर ग्राम मिश्रौली के पास जसवन्त सिंह को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक को जब्त कर उससे अवैध शराब की 948 पेटी शराब बाम्बे स्पेशल व्हिस्की बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख 50 हजार रूपये है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बरामद शराब मध्य प्रदेश से चोरी-छिपे लाकर प्रदेश में महंगे दामों पर बेचते हैं।