मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना से 9,202 लोग संक्रमित

महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,202 तक पहुंच गयी जबकि 398 मरीजों की मौत हो चुकी है।;

Update: 2020-07-06 12:30 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,202 तक पहुंच गयी जबकि 398 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मराठावाडा के सभी जिला मुख्यालयों के प्रापत डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 312 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 21 मरीजों की मौत हो गयी है। क्षेत्र में अभी तक कुल 9202 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जिनमें से 398 मरीज जान से हाथ धो बैठे हैं। लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस वायरस के संक्रमण से 4,996 लोग ठीक हो गए हैं।

वर्तमान में मराठवाडा क्षेत्र में 3,815 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।

मराठवाडा क्षेत्र में औरंगाबाद जिला मंडल मुख्यालय कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोरोना के 6730 पॉजिटिव मामलों की रिपोर्ट समाने आयी हैं जिसमें से 310 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 3374 मरीज ठीक हो चुके है और अभी भी 3046 कोरोना सक्रिय मरीज हैं। इसके बाद जालना जिले में कोरोना को 719 मरीज है, 25 मरीजों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गयी है और 295 सक्रिय मामले हैं तथा 401 मरीज ठीक हो गए है।

सूत्रों के अनुसार जालना में रविवार रात से अगले दस दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है जबकि औरंगाबाद में रात का कर्फ्यू और वालुंज महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में, औंरगाबाद, पार्ली और बीड में कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News