जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 915 नए मामले, 5 मौत
जम्मू-कश्मीर में रविवार को भी कोरोना के नए मामलों में उछाल जारी रहा, क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 915 नए मामले सामने आए;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-11 22:32 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में रविवार को भी कोरोना के नए मामलों में उछाल जारी रहा, क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 915 नए मामले सामने आए। हालांकि जबकि इस दौरान पांच और मरीज की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में, 288 जम्मू डिवीजन से और 627 कश्मीर डिवीजन से थे। जबकि 330 मरीज रिकवर हो गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
अब तक, 138,390 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 129,021 लोग ठीक हो चुके हैं, और 2,034 लोगों की मौत हो चुकी है।
सक्रिय मामलों की संख्या 7,335 है, जिनमें से 2,332 जम्मू संभाग से और 5,003 कश्मीर संभाग से हैं।