करेला भवानी मंदिर में 901 मनोकामना ज्योत रखी गई

समिति के अध्यक्ष विष्णु निषाद व सचीव मनु वर्मा के अनुसार इस वर्ष महामारी के कारण दोनो मेला स्थगित कर दिया गया;

Update: 2020-10-22 07:45 GMT

डोंगरगढ।  क्षेत्र के ग्राम करेला भंडारपुर पहाड के बीच स्थित मॉ भवानी मंदिर में इस नवरात्री भक्तो द्वारा उपर मंदिर में 201 व नीचे मंदिर में 300 ज्योत जलाई गई है बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्री पर्व में 400 ज्योती कलश की स्थापना की गई थी इस नवरात्री में कुल 901 मनोकामना ज्योती भक्तो द्वारा जलाई गई ।

समिति के अध्यक्ष विष्णु निषाद व सचीव मनु वर्मा के अनुसार इस वर्ष महामारी के कारण दोनो मेला स्थगित कर दिया गया व इस नवरात्री में गांव व बाहर के दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन करने से प्रतिबद्व कर दिया गया है जबकि गांव वालो की माने तो शासन द्वारा महामारी के कारण मेला स्थगित करने का निर्णय तो उचित है किंतु सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए गांव के लोगो को दर्शन करने दिया जाए क्योंकि इससे पहले चैत्र नवरात्री में भी माता का दर्शन करने से भक्तो को रोका गया था।

Full View

Tags:    

Similar News