'बजट प्रावधानों से हिमाचल के 90 प्रतिशत किसानों को लाभ'
शिमला के सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि केन्द्रीय बजट 2019-20 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के अन्तर्गत राज्य के 90 प्रतिशत किसान परिवारों को सीधा लाभ होगा;
शिमला। शिमला के सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि केन्द्रीय बजट 2019-20 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के अन्तर्गत राज्य के 90 प्रतिशत किसान परिवारों को सीधा लाभ होगा। केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल के कुल 9.81 लाख किसान परिवारों में से लगभग नौ लाख परिवारों के पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है। यह सभी परिवार पीएम किसान योजना के अन्तर्गत वार्षिक छह हजार रुपये सहायता राशि पाने के हकदार हैं जोकि दो हजार रुपये की तीन किश्तों में किसान परिवार के बैंक खाते में केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
शिमला के सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कहा इससे छोटे तथा मंझोले किसानों को कृषि बीज, उपकरण आदि खरीदने के लिए बैंक कर्जो से निजात मिल जाएगी।
सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने केन्द्र सरकार द्वारा गाय के संवर्धन के लिए 'राष्ट्रीय कामधेनु आयोग' के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पहाड़ी क्षेत्रों की गायों की नस्लों के संरक्षण तथा दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी जिससे राज्य के तीन लाख ग्रामीण परिवारों को सीधा लाभ होगा तथा राज्य में गाय के दूध तथा इसके उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा।
उन्होंने गाय पालन, संरक्षण, नस्ल सुधार आदि कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत केन्द्रीय बजट में 750 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का स्वागत किया।