मराठवाड़ा में कोरोना के 854 नये मामले, 39 की मौत

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 854 नये मामले दर्ज किये गये;

Update: 2020-10-07 09:42 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 854 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस दौरान 39 मरीजों की इसके कारण मौत हुयी।

अधिकारियों ने बुझवाक को यह जानकारी दी। जिला मुख्यालयों प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातुर में 191 नये मामले दर्ज किए गए तथा नौ मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद नांदेल में 180 नये मामले और आठ की मौत, औरंगाबाद में 175 तथा सात की मौत, बीड में 111 नये मामले तथा सात की मौत, उस्मानाबाद में 98 नये मामले और पांच, हिंगोली में 15 नये मामले तथा दो की मौत, परभणी में 53 नये मामले और एक मौत तथा जालना में 30 नये मामले तथा एक मरीज की मौत हुयी है।

Full View

Tags:    

Similar News