मणिपुर चुनाव में 85 फीसदी लोगों ने किया मतदान
मणिपुर विधानसभा के दूसरे तथा अंतिम चरण में 22 सीटों के लिए मतदान आज संपन्न हो गया जिसमें 85 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले,;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-08 17:38 GMT
इम्फाल। मणिपुर विधानसभा के दूसरे तथा अंतिम चरण में 22 सीटों के लिए मतदान आज संपन्न हो गया जिसमें 85 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक 85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
इससे पहले सुबह 10 बजे तक 31 फीसदी, दोपहर बाद एक बजे तक 67 फीसदी और दो बजे तक 78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान का प्रतिशत कुछ बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कई मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय तीन बजे से पहले जो लोग कतार में लगे थे उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जायेगी।