इराक में कोरोना के 820 मामलों की पुष्टि, 54 की मौत

इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' के 820 मामले दर्ज किये जा चुके है

Update: 2020-04-04 06:54 GMT

बगदाद। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' के 820 मामले दर्ज किये जा चुके है और इस वायरस के चपेट में आने से अबतक करीब 54 लोगों की मौत हो गयी है।

मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटे दौरान सामने आये 48 मामलों में से पांच बगदाद, 12 धी कर, 11 सुलेमानिया, 9 नजफ़, चार बसरा, इरबिल में 3 तथा किरकुक, मुथन्ना, बाबिल और अनबर के प्रांतों में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।

बयान के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं है। देश अबतक 54 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गयी है जबकि 226 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए है। इस महामारी से निपटने के लिए चीन के सात विशेषज्ञों की एक टीम सात मार्च से ही इराक के चिकित्सकों के साथ मिल कर काम कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News