हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 818 नए मामले, 19 लोगों की मौत

हिमाचल में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 818 नये मामले आये हैं तथा 1102 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं;

Update: 2021-06-06 00:59 GMT

शिमला। हिमाचल में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 818 नये मामले आये हैं तथा 1102 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इस अवधि में जहां 19 कोरोना मरीजों की मौत हो गई वहीं सक्रिय मामले 9484 रह गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि मंडी जिले में पांच, कांगड़ा चार, सोलन तीन, शिमला दो, चंबा और कुल्लू में एक-एक और सिरमौर जिले में दो कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3263 पहुंच गया है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.83 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। प्रदेश में कोविड-19 की पहली तथा दूसरी लहर के किए गए विश्लेषण के अनुसार दूसरी लहर पहली से अधिक घातक साबित हुई है। दूसरी लहर में मामलों में संक्रमण दर बढ़ कर दुगुनी से भी अधिक हो गई है तथा 3263 लोगों की मृत्यु हुई जबकि पहली लहर के दौरान 982 लोगों की मौत हुई थी।

प्रवक्ता के अनुसार राज्य गत 24 घंटों में बिलासपुर जिले से 100, चम्बा 97, हमीरपुर 66, कांगड़ा 154, किन्नौर 21, कुल्लू 22, लाहौल-स्पीति पांच, मंडी 133, शिमला 79, सिरमौर 38, सोलन 60 और ऊना से 43 मामले आए हैं। राज्य में कोरोना से अब तक कांगड़ा जिले में 975, शिमला 578, बिलासपुर 75, चम्बा 126, हमीरपुर 236, किन्नौर 36, कुल्लू 149, लाहौल स्पीति 17, मंडी 358, सिरमौर 198, सोलन 290 और उना में 230 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 194742 हो गया है तथा इनमें से 181972 कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News