जालना जिले में कोरोना के 816 नए मरीज मिले
महाराष्ट्र के जालना जिले में बुधवार को कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से 816 लोग संक्रमित पाये गये और 22 मरीजों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-28 23:21 GMT
जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में बुधवार को कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से 816 लोग संक्रमित पाये गये और 22 मरीजों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 45128 तक पहुंच गयी और अब तक 740 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले में आज कोरोना के 511 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे गयी। यहां अब तक कुल 37600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्तमान में जिले के अलग अलग अस्पतालों में कुल 6788 मरीज इलाज करा रहे हैं। जिले में ठीक होने वाले मरीजों की दर 83़ 32 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1़ 64 प्रतिशत है।