ओमान में कोरोना के 811 नए मामले, कुल 9820 संक्रमित

ओमान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 811 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9820 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी;

Update: 2020-05-30 09:05 GMT

मस्कट । ओमान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 811 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9820 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार 315 ओमान के नागरिकों सहित सभी नए मामले सामुदायिक संपर्क से जुड़े हैं। बयान के मुताबिक देश में अब तक 2177 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 40 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय ने लोगों से क्वारेंटीन नियम का पालन करने और सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जाने का आग्रह किया है।

Tags:    

Similar News