81 गांव फिर भी पंचायत व स्थानीय निकाय चुनाव क्यो नहीं
प्राधिकरण का दावा था कि यहा के सभी शहर का हिस्सा बन चुके है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-19 17:01 GMT
नोएडा। प्राधिकरण का दावा था कि यहा के सभी शहर का हिस्सा बन चुके है। सामाजिक कार्यकर्ता रंजन तोमर द्वारा एक आर टी आई में पूछा गया के नोएडा क्षेत्र में भौगोलिक एवं अधिकार क्षेत्र के हिसाब से कितने गांव मौजूद हैं।
जिसके जवाब में नोएडा प्राधिकरण ने सिर्फ दो शब्दों में जवाब दिया है 81गांव। उन्होंने प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि प्राधिकरण अब तक यह ही कहता आया है के नोएडा में ग्राम नहीं बचे।