जयपुर में जीका वायरस के 80 मामले, जे.पी.नड्डा ने की वसुंधरा से बात

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने मंगलवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से राज्य में जीका वायरस का फैलाव रोकने के लिए केंद्र की तरफ से सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया;

Update: 2018-10-16 21:37 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने मंगलवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से राज्य में जीका वायरस का फैलाव रोकने के लिए केंद्र की तरफ से सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजधानी जयपुर में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है।

उन्होंने कहा कि दवाओं व जांच किट की कोई कमी नहीं है और इसे राज्य को जरूरत के अनुसार मुहैया कराया जाएगा। नड्डा ने राज्य में वेक्टर को नियंत्रित करने के लिए फ्यूमिगेशन सहित दूसरे उपाय अपनाने का आह्वान किया।

मंत्री ने लोगों से दहशत में नहीं आने व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लारवा के प्रजनन को नियंत्रित करने में सहयोग का आग्रह किया।

मंत्रालय के अनुसार, जयपुर के शास्त्री नगर के प्रभावित वॉर्ड में पहले से ही 330 टीमें तैनात हैं और करीब 434,515 लोगों को निगरानी में रखा गया है।

अधिकारी मच्छर जनित वायरस के नियंत्रण के लिए लारवा की पहचान के लिए घरों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News