बांग्लादेश में 8 आतंकवादियों ने छापे के डर से खुद को उड़ाया
बंगलादेश के उत्तरी हिस्से में पुुलिस के एक आतंकवादी ठिकाने पर छापा मारने के दौरान आठ आतंकवादियों ने खुद को ही उड़ा दिया। विस्फोट में उनकी मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-31 12:43 GMT
ढाका। बंगलादेश के उत्तरी हिस्से में पुुलिस के एक आतंकवादी ठिकाने पर छापा मारने के दौरान आठ आतंकवादियों ने खुद को ही उड़ा दिया। विस्फोट में उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार नासिरपुर शहर के मौलवी सदर उपजिला में चरमपंथियों के ठिकाने से आठ शव बरामद किए गए हैं। आतंकवाद एवं अपराध निरोधक इकाई के प्रमुख ने बताया कि आतंकवादियों ने अपने ठिकाने के भीतर खुद को ही उड़ा लिया।
मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने कोमिल्ला नगरपालिका में स्थित एक चरमपंथी ठिकाने पर भी छापेमारी की जहां कम से कम दो आतंकवादियों के भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ मौजूद होने की बात सामने आई थी। सुरक्षा बलों ने कल नासिरपुर में आतंकवादियों की धरपकड़ का अभियान चलाया था।